उत्तरप्रदेश : मां को बचाने के लिए नाबालिग पुत्र ने की शराबी पिता की पिटाई, मौत होने के बाद शव आंगन में दफनाया

By: Ankur Tue, 29 Sept 2020 7:34:22

उत्तरप्रदेश : मां को बचाने के लिए नाबालिग पुत्र ने की शराबी पिता की पिटाई, मौत होने के बाद शव आंगन में दफनाया

पारिवारिक विवाद और नोकझोंक होना आम बात हैं। लेकिन जब ये विवाद बढ़ जाए तो कई अप्रिय घटना देखने को मिल सकती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तरप्रदेश के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में जहां घरेलू विवाद के दौरान एक नाबालिग पुत्र ने शराबी पिता की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद शव आंगन में दफना दिया गया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

रविवार को दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने जानकारी पुलिस को दी। रात करीब दस बजे पुलिस ने शव बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। आरोपी पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वीरभानपुर के रहने वाले रामअशीष मिश्रा (46) अक्सर शराब पीकर घर आते थे। 26 सितंबर को इसी को लेकर घर में विवाद हो गया। उस दौरान रामअशीष ने पत्नी की पिटाई कर दी थी। इससे गुस्साए नाबालिग पुत्र ने पिता की पिटाई कर दी। इससे उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी किसी को न हो, इसके लिए आरोपी ने शव घर के आंगन में ही दफना दिया। रविवार रात तेज दुर्गंध उठने से पड़ोसियों को कुछ शंका हुई। उन्होंने जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़े :

# हाथरस गैंगरेप / पीड़िता की मौत, राहुल का योगी सरकार पर हमला, कहा - जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला

# हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर देशभर में रोष, दिल्ली में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

# जयपुर / 1 अक्टूबर से शुरू होगी 4 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनें, यहां देखें टाइम-टेबल

# बांसवाड़ा / मासूम बेटी के साथ महिला ने माही डेम में लगाई छलांग, बचाने के लिये पति भी कूदा

# मिर्जापुर / हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, लगी आग, क्लीनर की झुलसकर मौत, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com